Indian startup Skyroot Aerospace (H)

भारतीय स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने अपने अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान विक्रम-1 के रॉकेट स्टेज का परीक्षण पूरा करने का दावा किया है । स्काईरूट एयरोस्पेस निजी तौर पर निर्मित स्पेस लॉन्च व्हीकल निर्मित करने वाली भारत की पहली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंपनी है । इस रॉकेट को पूर्व राष्ट्रपति और रॉकेट वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर ‘कलाम 100’ नाम दिया गया है ।

Related Videos