India International Science Festival – 2022 (H)

आई आई एस एफ (IISF), वो अवसर है जहाँ देश और विदेश के लाखों वैज्ञानिक, शोधार्थी, शिक्षक, नवाचारक, नीति निर्माता, विद्यार्थी और विज्ञान प्रेमी न केवल विचारों का आदान-प्रदान करते हैं बल्कि भविष्य के भारत की संकल्पना का मार्ग प्रशस्त करते हैं। IISF का आठवां संस्करण IISF-2022, इस वर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं विज्ञान भारती सहित अन्य संस्थानों के सहयोग से झीलों की नगरी और मध्य प्रदेश की राजधानी, भोपाल में 21 से 24 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेवारी जैव प्रौद्योगिकी विभाग और क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (Regional Centre of Biotechnology (RCB) फरीदाबाद, हरियाणा को सौपी गयी है। IISF-2022 में 14 अलग-अलग विषयों पर विभिन्न सत्रों, व्याख्यानों, संगोष्ठियों, प्रदर्शनिर्यों और प्रतियोगिताओं सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Videos