I-Lab for Northeast (H)

20 जनवरी को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्वोत्तर के लिए मिजोरम से मोबाइल कोविड परीक्षण सुविधा आई-लैब का शुभारंभ किया । अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि यह सुविधा आरटी-पीसीआर और एलिसा दोनो तरह के परीक्षण करने में सक्षम है जिसका उपयोग उत्तर पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज़ हिस्सों में कोविड परीक्षण की पहुंच प्रदान करेगा। मोबाइल आई-लैब भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मेक इंडिया के तहत स्थापित सरकारी उपक्रम मेड-टेक ज़ोन के सहयोग से तैयार रैपिड रिस्पॉस प्रयोगशाला वाहन है। अपनी तरह की भारत की इस पहली कोविड-19 प्रयोगशाला को जून 2020 में लॉन्च किया गया था। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस मोबाइल लैब में स्तरीय जैव सुरक्षा के साथ कोविड के अलावा टीबी, एचआईवी जैसे संक्रामक रोगों के परीक्षण भी किए जा सकते हैं।

Related Videos