Global Women’s Health Tech Awards (H)

डीबीटी- जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद बाइरैक द्वारा सहायता प्राप्‍त दो भारतीय स्टार्ट-अप्स को विश्व बैंक समूह और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएश के ग्लोबल वीमेन हेल्थटेक पुरस्कार से नवाज़ा गया है । निरामई हेल्थ एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू ने सभी आयु वर्ग की महिलाओं में एक सरल और निजी तरीके से स्तन कैंसर का प्रारंभिक चरण में पता लगाने वाला उपकरण विकसित किया था । थर्मलीटिक्स नाम का यह नवीन सॉफ्टवेयर-आधारित चिकित्सा उपकरण कम लागत वाला सटीक, स्वचालित, पोर्टेबल, संपर्क रहित, रेडिएशन और दर्द रहित कैंसर स्क्रीनिंग उपकरण है । वहीं इनएक्सेल टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू को यह पुरस्कार उनके भ्रूण ईसीजी सिग्नल प्रोसेसिंग उपकरण फेटल लाइट के लिए दिया गया है । यह नई पीढ़ी का उपकरण प्रसव के दौरान या 37 सप्ताह के गर्भ के बाद माताओं के निगरानी के लिए भ्रूण इसीजी सिग्नल एक्सट्रैक्शन पर एआई-संचालित फेटल हार्ट रेट मॉनीटरिंग उपकरण है । ग्लोबल वीमेन हेल्थटेक अवार्ड इन दोनों स्टार्टअप्स की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है ।

Related Videos