Giant Spiral Galaxy M83 (H)

हाल ही में नासा ने अपने हबल टेलिस्कोप द्वारा ली गई आकाशगंगा की तस्वीरों की एक सीरीज़ सोशल मीडिया पर जारी की है । यह एक विशाल स्पाइरल आकाशगंगा M83 की तस्वीरें हैं जिनमें अरबों प्रकाशमान रंग बिरंगे तारे आकर्षित कर रहे हैं। ये आकाशगंगा हमसे 1.5 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर है और 50 हज़ार प्रकाशवर्ष में फैली है । ख़ास बात यह कि इस वीडियो में आकाशगंगा के तारों की उत्पत्ति से उनके ख़त्म होने तक के अलग अलग चरण को दिखाया गया है ।

Related Videos