Genome Mapping in the Indian Ocean (H)

गोवा स्थित सीएसआईआर के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान ने हिंद महासागर में पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों की जीनोम मैपिंग के लिए एक अभियान शुरू किया है । इस पहल से समुद्री रहस्यों को समझने में मदद मिलेगी। 14 मार्च से शुरू हुए 90 दिन के इस अभियान में एनआईओ के 23 वैज्ञानिकों का दल अनुसंधान पोत सिंधु साधना पर 10 हज़ार समुद्री मील का सफ़र करेगा । इस दौरान 5 हज़ार मीटर तक की गहराई से नमूने जमा कर समुद्री सूक्ष्मजीवों पर जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण और पोषक तत्वों की कमी के प्रभाव का आकलन किया जाएगा ।

Related Videos