Gene Editing (H)

जीन एडिटिंग यानी इंसान या किसी भी जीव के डीएनए में संशोधन या फेरबदल कर उसमें मनचाहा बदलाव लाना। यह एक प्रकार का जेनेटिक इंजीनियरिंग है जिसके जरिए इंसान एक ऐसी शक्ति हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है जो वरदान के साथ-साथ प्रकृति की शक्ति के साथ खिलवाड़ भी माना जा रहा है। एक तरफ जहां जीन एडिटिंग की इस तकनीक के इस्तेमाल से एक दिन कैंसर जैसी बीमारियों को रोके जाने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर इसने ‘डिजाइनर बेबीज’ जैसी आशंकाओं को भी जन्म दिया है। इन्हीं संभावनाओं और आशंकाओं के इर्द-गिर्द होगी चर्चा।

Related Videos