Fiber Membrane to Remove Micro-Plastics (H)

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जनहितकारी उपयोग की दिशा में अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने समुद्री नमक से माइक्रोप्लास्टिक हटाने के लिए माइक्रोफिल्टरेशन प्रक्रिया विकसित की है । इस विधि में नमक निकालने से पहले ही समुद्री जल को हॉलो फ़ाइबर (HOLLOW FIBER) मेम्ब्रेन द्वारा छाना जाएगा । आआईटी गुवाहाटी के इस शोध से अब नमक उत्पादों में मौजूद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तत्वों को दूर करने में मदद मिलेगी ।

Related Videos