Fatty Liver Disease Cause (H)

भागदौड़ भरी जीवन शैली और खान पान के चलते हुए बढ़ रही गंभीर बीमारियों में से एक है फैटी लीवर रोग । भारत में लीवर से जुड़े रोगों में यह एक प्रमुख रोग है जिसका एक कारण है ज्यादा मीठा खाना । अब भारतीय शोधकर्ताओं ने पहली बार शर्करा खाने से लीवर में ज्यादा चर्बी जमा होने के बीच परस्पर आणविक प्रक्रिया का पता लगाया है । यह उपलब्धि नॉन-अल्कोहलिक फ़ैटी लीवर रोग के उपचार में सहायक हो सकती है । यह शोध पूरी दुनिया को चिकित्सा क्षेत्र में एक नई राह दिखाने वाले है ।

Related Videos