Electron Bubble in Super Fluid Helium (H)

भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू के वैज्ञानिकों ने अति तरल यानी सुपरफ्लूइड हीलियम में पहली बार ‘कुछ इलेक्ट्रॉन बुलबुलों’ (एफईबी) की दो प्रजातियों के अस्तित्व को प्रायोगिक रूप से दिखाया है । हीलियम के अति तरल रूप में जब इलेक्ट्रॉन को प्रेषित किया जाता है तो यह एकल इलेक्ट्रॉन बुलबुला (एसईबी) बनाता है यह एक गुहा होती है जो हीलियम परमाणुओं से मुक्त होती है और इसमें सिर्फ इलेक्ट्रॉन होते हैं। वहीं एफईबी, तरल हीलियम में नैनोमीटर के आकार की गुहाएं होती हैं जिनमें सिर्फ कुछ मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।

Related Videos