Dr. Rajesh S. Gokhale, Secretary, Department of Biotechnology (H)
जाने माने इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ. राजेश गोखले ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले डॉ. गोखले भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे में जीव विज्ञान के प्राध्यापक थे। उनसे पहले डॉ. रेणु स्वरूप इस पद पर थीं। डॉ. गोखले तपेदिक पर बड़े पैमाने पर किए गए अपने काम और लॉन्ग-चेन फैटी एसाइल-एएमपी लाइगेस विकसित करने के लिए जाने जाते हैं ।