Dr. N Kalaiselvi, DG, CSIR (H)
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, देश के प्रमुख वैज्ञानिक संगठन ने अपनी पहली महिला महानिदेशक नियुक्त की। डॉ एन कलैसेल्वी ने हाल ही में सीएसआईआर का कार्यभार संभाला, जबकि वह कराईकुडी में दक्षिण स्थित सीईसीआरआई की निदेशक थीं। 25 साल से अधिक का शोध अनुभव रखने वाले डॉ कलैसेल्वी दो साल के लिए इस पद पर रहेंगी।