Digital Identity and Smart Governance Workshop (H)

आधार सुविधा आज देश के नागरिकों की पहचान बन चुकी है । इसी में अब एक क़दम और आगे बढ़ते हुए आधार 2.0 की शुरूआत की जा रही है । इस उपलक्ष्य में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक तीन दिवसीय कार्यशायाल का आयोजन किया गया। 23 से 25 नवंबर तक ‘आधार 2.0 डिजिटल पहचान और स्मार्ट गवर्नेंस के अगले युग का आरंभ’ शीर्षक के तहत चली इस कार्यशाला में आधार सेवाओं और अनुभवों की समीक्षा कर उनको और उत्कृष्ट बनाने पर चर्चा की गई।

Related Videos