CSIR-NEIST Jacquard Weaving Activities Changing Life (H)

असम के जोरहाट में स्थित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद का उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान अपने वैज्ञानिक हस्तक्षेपों के माध्यम से स्थानीय सामाज का उत्थान कर रहा है । संस्थान द्वारा तैयार जैक्वार्ड लूम डिज़ाइन पैटर्न्स ने असम की पारंपरिक हथकरघा बुनाई को एक नया आयाम दिया है । जिससे हथकरघा क्लस्टर का विकास होने के साथ महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ी है ।

Related Videos