COVID-19 Bulletin: 19 October 2020 (H)

बुलेटिन कोविड-19 के इस अंक में देखिये - ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान,फ़रीदाबाद के वैज्ञानिकों ने गार्गल के नमूने से COVID-19 परीक्षण की विधि विकसित की, केंद्रीय कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने व्यापक जीनोम विश्लेषण में पाया कि भारत में कोरोना वाइरस के जिन उपभेदों का बोलबाला है, उनमें 70% जीनोमों की समानता दुनिया भर में है और भारतीय स्टार्टअप्स द्वारा विकसित तकनीकों को ‘सेंटर फॉर औग्मेंटिंग वार विथ कोविड-19 हेल्थ’ क्राइसिस यानी कि ‘CAWACH’ द्वारा सहायता प्रदान की गयी है।

Related Videos