Facebook
Covaxin Effectiveness Against Mutant UK Strain (H)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् द्वारा किए गए अध्ययन में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को यूके स्ट्रेन के खिलाफ़ भी असरदार पाया गया है । अध्ययन के अनुसार कोरोना के यूके स्ट्रेन के जीनोम में 17 म्यूटेशन मिले हैं इनमें से 8 म्यूटेशन वायरस की बाहरी प्रोटीन परत यानी स्पाइक में मिले हैं जो कि हमारे शरीर की कोशिकाओं से संपर्क करती है।