Corona Virus Detection Device (H)

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक डिवाइस बनाने में सफलता हासिल की है, जो महज 15 मिनट में ही किसी कमरे में कोरोना संक्रमण का पता लगा सकती है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (LSHTM) और डरहम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की इस रिसर्च के शुरुआती नतीजे काफ़ी बेहतर आए हैं । यह कोविड अलार्म त्वचा और सांसों द्वारा उत्पादित रसायनों का पता लगाकर संक्रमण की पहचान करता है।

Related Videos