Climate Change and Flower (H)

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एक ताज़ा अध्ययन में सामने आया है कि जलवायु परिवर्तन के चलते यूनाइटेड किंगडम में पौधे औसतन एक माह पहले ही फूल रहे हैं। इस परिवर्तन का कृषि और बागवानी उत्पादन सहित वन्यजीवों पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है । शोधकर्ता दल ने 18वीं सदी के मध्य के रिकॉर्ड और नागरिक विज्ञान डेटाबेस का उपयोग कर प्रकृतिक कैलेंडर के आधार पर 406 पौधों की प्रजातियों के 4 लाख से ज्यादा अवलोकन किए। पाया गया कि 1987 से 2019 तक औसत पहला फूल आने की तिथि 1753 से 1986 तक की औसत तिथि से पूरा एक महीना पहले हो चुकी है। यह अवधि मानवीय गतिविधियों सेग्लोबल वार्मिंग में आयी तेज़ी से मेल खाती है।

Related Videos