Biogas for Electricity and Fuel (H)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के ग्रामीण विकास एवं प्रौद्योगिकी केंद्र में ऐसा ही एक किचन वेस्ट बेस्ड बायोगैस प्लांट लगाया गया है, जहां लगातार जैव गैस के उत्पादन और विकास पर अनुसंधान चल रहा है । आईआईटी दिल्ली के इस प्लांट में फिलहाल शुद्ध बायोगैस से जनरेटर चला कर विद्युत उत्पादन किया जा रहा, इसके अलावा ये गैस प्रदूषण रहित सीएनजी के तौर पर वाहनों में भी उपयोग की जा रही है, शोधकर्ताओं ने ग्रामीण इलाक़ों को ध्यान में रखकर छोटे जुताई यंत्र में भी इसका सफ़ल प्रयोग शुरू किया है ।

Related Videos