Biodiversity (H)

लगभग 2500 किमी लंबी गंगा और इसके तटों पर आपको वन और जनजीवन के अद्भूत दृश्य दिखेंगे। देवप्रयाग और ऋषिकेष में सुनहरी मछलियां, नरोरा और भागलपुर की दुर्लभ डॉल्फिन सहित गंगा और उसके तट कई-कई जीव-जन्तुओं के निवासस्थल हैं। स्वस्थ जलजीवन और तटों पर स्वस्थ वन जीवन, गंगा की स्वच्छता के लिए अनिवार्य हैं। नमामि गंगे अभियान के तहत इन जीव-जन्तुओं के संरक्षण के प्रयास जारी हैं।

Related Videos