Facebook
Bhagalpur (H)
गंगा के तट पर बसा भागलपुर एक प्राचीन शहर है। विश्व भर में ज्ञान का स्रोत रहा विक्रमशीला विश्वविद्यालय भी यहीं था। अनियंत्रित सीवेज के नदी में मिलने और यहां के तटों पर की गतिविधियों से गंगा दूषित हो रही है। नमामि गंगे अभियान के तहत यहां की गंगा को साफ करने की योजना है। जिसके लिए 65 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र प्रस्तावित है। इसके साथ ही पौधारोपण और डॉल्फिन संरक्षण पर भी काम चल रहा है।