Apsara - Asia's First Research Reactor (H)

डॉ होमी जहांगीर भाभा के दिमाग में शुरुआत से ही भारत में परमाणु ऊर्जा के विकास का खाका तैयार था। उन्होने इसकी संरचना के बारे में सोच रखा था। परमाणु ऊर्जा आयोग को शून्य से शुरुआत करनी थी इसलिए आयोग ने परमाणु ऊर्जा के लिए ज़रुरी खनिजों की खोज के लिए देश भर में अभियान चलाया। परमाणु उर्जा के उत्पादन के लिए सरकार ने ट्रॉम्बे में एक मेगावॉट क्षमता का स्विमिंग पूल टाइप रिएक्टर स्थापित किया जो एशिया में बना पहला न्यूक्लियर रिएक्टर था। इस न्यूक्लियर रिएक्टर को अप्सरा नाम दिया गया।

Related Videos