Anna Mani (H)

अन्ना मणि (23 अगस्त 1918 – 16 अगस्त 2001) एक भारतीय भौतिक और मौसम वैज्ञानिक थीं। वह भारत के मौसम विभाग के उप-निदेशक थीं। उन्होंने मौसम विज्ञान उपकरणों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किए हैं। उन्होंने सौर विकिरण, ओज़ोन और पवन ऊर्जा माप के विषय में शोध कार्य करने के साथ ही इन क्षेत्रों में शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।

Related Videos