Facebook
Afforestation (H)
गंगा के तटों पर हरियाली के लिए गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक अभियान चलाए जा रहे हैं। नमामि गंगे के तहत जारी अभियान में एक लाख चौतीस हजार हेक्टेयर में चार करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। स्थानीय वातावरण के अनुरूप तीन तरह के पौधारोपण किए जा रहे हैं- वृक्ष, मेडिसिनल प्लांट्स और झाड़ियां।