Facebook
Aditi Urja Sanch (H)
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की पुणे स्थित राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ने, पर्यावरण अनुकूल और कुशल ईंधन तकनीक विकसित की है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसी कड़ी में डाइमिथाइल इथर द्वारा संचालित ‘अदिति ऊर्जा सांच’ इकाई का उदघाटन किया था। इस दौरान डीएमई-एलपीजी (DME-LPG) मिश्रित ईंधन से चलने वाले चूल्हे को भी लांच किया गया