20 Million Year Old Palm Fossil (H)

मशहूर भूगर्भ वैज्ञानिक डॉ. रितेश आर्य ने लद्दाख में पत्तियों के लगभग 2 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म खोजे हैं । कमज़ोर चट्टानों के बीच मिले चार फ़ीट लंबे ये जीवाश्म पाम पौधे की पत्तियों के हैं जो हिमालय में कहीं नहीं पाया जाता । ये खोज उस सिद्धांत को बल देती है, जिसके मुताबिक़ हिमालय की चोटियां टैथीस महासागर से निकली थीं। जो की भूगर्भीय इतिहास के अनुसार 2 करोड़ वर्ष पहले तक भारत को तिब्बत से अलग करता था।

Related Videos