INDIKov-Om : RT-PCR Kit (H)

लखनऊ स्थित सीएसआईआर के केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपने औद्योगिक भागीदार बायोटेक डेस्क प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के सहयोग से ऑमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान के लिए एक स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट विकसित की है। इंडिकोव-ओम नाम से तैयार की गई यह परीक्षण किट अभी तक इस तरह की जांच के लिए उपलब्ध कुछ किट्स में से एक है। ऑमिक्रॉन मध्यम लक्षण वाला कोरोना वेरिएंट है लेकिन इसका संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है। फ़िलहाल इस वेरिएंट की जांच ‘एस-जीन ड्रॉप आउट’ या फिर संपूर्ण वायरल जीनोम के ‘नेक्स्टजेन सीक्वेंसिंग’ जैसे परीक्षणों पर निर्भर करती है। इनमें ‘एस-जीन ड्रॉप आउट’ विधि सटीक पहचान करने में सक्षम नहीं है वहीं एनजीएस खर्चीली ज्यादा समय लेने वाली पद्धति है।

Related Videos