Vigyan Sarvatra Pujyate - (H)

भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के मंत्रालयों, वैज्ञानिक संगठनों और विभागों द्वारा देशव्यापी विज्ञान सप्ताह ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ का आयोजन किया गया। देश में 75 जगहों पर आयोजित किए गए पिछले 75 वर्षों की वैज्ञानिक उपलब्धियों के इस जश्न का उद्देश्य, भारत की वैज्ञानिक विरासत और प्रौद्योगिकी कौशल का प्रदर्शन कर युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना और भविष्य का रोडमैप तैयार करना था।

Related Videos