Vapour Explosion Induced Accidents In Industrial Boilers (H)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वर्णजयंती फेलो ने बॉयलर विस्फोट से होने वाली दुर्घटनाओं की भविष्यवाणी और नियंत्रण करने वाली स्वदेशी तकनीक विकसित करने का काम शुरू किया है । आईआईटी पटना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफ़ेसर ऋषि राज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग कर यह तकनीक विकसित कर रहे हैं । उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले बॉयलर में वाष्प विस्फोट कई बार जानलेवा दुर्घटनाओं में बदल जाता है । पिछले दस साल में पुरी दुनिया में 23 हज़ार बॉयलर दुर्घटनाएं हुईं हैं और इन दुर्घटनाओं में मरने वालों में 34 प्रतिशत भारत के हैं । ऐसे में बॉयलिंग प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी तथा नियंत्रण के लिए स्‍वदेशी टेक्‍नॉलाजी प्रमुख औद्योगिक तथा रणनीतिक एप्‍लीकेशनों में इस्‍तेमाल होने वाले बॉयलरों की स्वास्थ्य दक्षता और अर्थ प्रबंधन में सहायक होगी। प्रो. राज का लक्ष्य उबाल के दौरान बनने वाले बुलबुलों की गतिविधियों को चिन्हित करना है ताकि एकल ध्‍वनि सेंसर का उपयोग करते हुए पहले से चेतावनी देने वाले भौतिकी सूचना उपकरण विकसित किए जा सकें।

Related Videos