Sehat Ki Baat:How to Take Care of Mental Health? Tele Mental Health Program (H) 8/3/2022

सेहत की बात' के इस अंक में देखिये मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल कैसे की जाये ? कोविड महामारी के बाद देश में मानसिक रुग्णता एक गंभीर खतरे की चुनौती से निपटने के लिये क्या कुछ होने जा रहा है ? Tele mental health Program की ख़ास बातें क्या हैं ? मिर्गी क्या होता है और क्यों होता है? किसी को मिर्गी का दौरा पड़ जाए, तब क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिये ? मिर्गी का इलाज क्या है? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज, नई दिल्ली के निदेशक प्रो. डॉ. राजेंद्र कुमार धमीजा, जिन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिये NCSTC द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है|

Related Videos