Sehat Ki Baat:Colorectal Cancer - What, Why, How & Treatment | World Cancer Day (H) 8/2/2022

क्यों होता है कोलोरेक्टल कैंसर? हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. कैंसर से बचाव और उसके प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस साल भी पूरी दुनिया में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. मगर कोरोना महामारी के चलते कैंसर से पीड़ित मरीजों की स्थिति कुछ ज्यादा खराब हो गयी है. दरअसल महामारी के दौरान बहुत सारे मरीजों की बीमारियां घर में रहने के कारण एडवांस स्टेज में हो गईं. आज सेहत की बात कार्यक्रम में विशेषज्ञों से जानिये - आखिर कैंसर है क्या और किन अंगों के कैंसर के मरीजों की संख्या अधिक है ? कैंसर के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिये क्या कुछ किया जा रहा है ? कैंसर के मरीजों के लिए कोरोना कितना खतरनाक? कोरोना में कैंसर मरीज कैसे रखें अप���ा ख्याल? कैंसर के उपचार में रेडिएशन थेरेपी किस प्रकार कारगर है ? कोलोरेक्टल कैंसर होने का क्या कारण है और इसका इलाज क्या है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - एम्स नयी दिल्ली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार, एम्स नयी दिल्ली के प्रोफेसर, रेडियो थेरेपी डॉ सुमन भास्कर, एम्स नयी दिल्ली के एडिशनल प्रोफेसर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. रंजीत कुमार और एम्स नयी दिल्ली के एडिशनल प्रोफेसर ईएनटी, डॉ. कपिल सिक्का।

Related Videos