ICAR-Central Tuber Crops Research Institute (H)

सेंट्रल ट्यूबर क्राॅप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के नाम से कंदीय फसलों, विशेषरूप से कसावा पर अनुसंधान एवं विकास के लिए विश्व विख्यात है। उष्णकटिबंधीय कंदीय फसलों में कसावा, शकरकंद, जिमीकंद, तारो आदि प्रमुख हैं। कुछ अन्य गौण फसलें भी हैं, जैसे अरारोट, पैचीराईजस आदि। इन गौण कंदीय फसलों पर भी सेंट्रल ट्यूबर क्राॅप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट मेंअनुसंधान कार्य हो रहा है। इस संस्थान के पांच प्रमुख संभाग फसल सुधार, फसल उत्पादन, फसल सुरक्षा, फसल उपयोग और सामाजिक विज्ञान इन फसलों के उत्पादन बढ़ाने पर शोधरत हैं।

Related Videos