Earthshot Prize (H)

प्रिंस विलियम द्वारा शुरू किए गए अर्थशॉट पुरस्कारों का पहला पुरस्कार भारतीय कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण परियोजना टकाचार ने जीता है। इन पुरस्कारों की शुरूआत धरती के पर्यावरण संरक्षण के उपायों और समाधानों को प्रेरित करने और सहायता देने के लिए की गई है जिन्हे इको ऑस्कर भी कहा जा रहा है। इनके तहत अगले 10 वर्षों के लिए हर साल चुनी गई पांच परियोजनाओं को पुरस्कार के तौर पर 10 लाख ब्रिटिश पाउंड दिए जाएंगे। 17 अक्तूबर को लंदन में आयोजित पुरस्कार शुभारंभ समारोह में विश्व भर से चुनी गई पांच परियोजनाओं में दिल्ली के उद्यमी विद्युत मोहन के नेतृत्व में कृषि अवशेषों को जैव उत्पादों में परिवर्तित करने की किफायती तकनीक ‘टकाचार’ को क्लीन अवर एयर (clean our air) श्रेणी में सम्मानित किया गया है।

Related Videos