75 Milestones of Indian Innovation Ecosystem – Part 2 (H)

भारत आज एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा है । हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहा है और इन उपब्धियों का श्रेय जाता है राष्ट्र निर्माण के उन नायकों को जिन्होंने देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास की नींव डाली, देश को हर क्षेत्र में आविष्कार, नवाचार और नितियां प्रदान की ज्ञान विज्ञान में हम 2022 से 1947 तक के पिछले 75 साल के ऐसे ही माइल स्टोन्स को याद कर रहे हैं ।

Related Videos